@ दुर्घटना… ★. रोडवेज की बस भीमताल सलडी के पास गहरी खाई में गिरी, ★. कई यात्रियों के घायल होने की खबर रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

646

@ दुर्घटना…

★. रोडवेज की बस भीमताल सलडी के पास गहरी खाई में गिरी,

★. कई यात्रियों के घायल होने की खबर

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

नैनीताल भीमताल के पास आमडली में आज बड़ा हादसा हो गया। अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास गहरी खाई में जा गिरी। बस के खाई में गिरने से बस में सवार कुछ लोग छिटककर इधर-उधर गिर पड़े। कई लोग घायल हो गए हैं। पुलिस और स्थानीय लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है,

और नैनीताल से दमकल विभाग व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो चुकी है।कुछ की मौत की सूचना है, हालांकि प्रशासन की ओर से अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है। इस दुर्घटना में जो भी खबर सामने आएगी आपको (स्टार खबर) अपडेट करता रहेगा ।