@. हालचाल… ★. हल्द्वानी: अस्पताल पहुंचकर भीमताल विधायक ने जाना घायलों का हाल ★.;भगवान् गोलज्यू से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की – कैड़ा रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

97

@. हालचाल…

★. हल्द्वानी: अस्पताल पहुंचकर भीमताल विधायक ने जाना घायलों का हाल

★.;भगवान् गोलज्यू से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की – कैड़ा

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी : भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा हल्द्वानी के डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर भीमताल अल्मोड़ा हाइवे पर हुए बस हादसे के घायलों का हाल-चाल जाना । उन्होंने चिकित्सकों को घायलों को बेहतर और त्वरित इलाज देने के लिए निर्देशित भी किया। भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा सुबह सभी कार्यक्रम छोड़कर कर सीधे राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के डॉक्टर सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुंचे । वहां उन्होंने 10- 12 मरीजों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया । उन्होंने चिकित्सकों की टीम से सभी घायलों का उचित इलाज करने का निर्देश भी दिया । भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि घायलों के परिजनों को उनके बारे में तुरंत सूचना और उनकी स्थिति के बारे में अपडेट करने की व्यवस्था भी की की गई है कहा कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों की प्रति पूरी संवेदना है कैड़ा ने हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर भीमताल के बोहराकून सड़क हादसे में घायल हुए लोगों का स्वास्थ्य लाभ जाना। मौके पर अस्पताल प्रशासन व संबंधित डॉक्टरों से घायलों का प्राथमिकता के आधार पर उचित उपचार करने और उन्हें समय समय पर उचित स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं प्रदान करने को कहा जिससे सभी घायलों के स्वास्थ्य में जल्द सुधार हो। मैं भगवान् गोलज्यू से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। साथ ही दोपहर में माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अस्पताल पहुंचकर घायलों का स्वास्थ्य लाभ जानेंगे। कहा सरकार हादसे के पीड़ितों को हर संभव मदद प्रदान कर रही है।