@फर्जी गाइड … ★पर्यटकों को होटल का कमरा दिलाने के लिए दो फर्जी गाइड की लड़ाई.. रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल

162
Oplus_131072

@फर्जी गाइड …

★पर्यटकों को होटल का कमरा दिलाने के लिए दो फर्जी गाइड की लड़ाई..

रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल

नैनीताल – नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में पर्यटकों को होटल में कमरा दिलाने पर दो फर्जी गाइड आपस में भिड़ गए दोनों के बीच हथापाई देख पर्यटक भाग गए। जानकारी के अनुसार मामला बृहस्पतिवार को तल्लीताल जू रोड में दो युवक गाइड बनकर कमरा दिलाने के लिए पर्यटकों से बात कर रहे थे। बात करते करते दोनों के बीच इतना विवाद बढ़ गया, नोबत यहाँ तक आ गई गाली गलौच करते हुए दोनों युवक पर्यटकों के सामने ही हाथापाई में उतर आए। उनकी आपसी लड़ाई को देख पर्यटक भी मौके से भाग गए। हांलाकि लोगों ने पुलिस में शिकायत करने की चेतावनी दी तो दोनों युवक भी मौके से फरार हो गए। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि मामले में उनको कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।