बड़ा विज़न..उच्च पद पर आसीन होने के बाद भी किया वार्ड मैम्बर पद का चुनाव..सेवा व समर्पण की मिसाल है मुकेश जोशी “मंटू”…

304

नगरपालिका नव गठन में समर्पित जनसेवकों की है जरूरत.. जो पिछले पाँच में न दिखा हो उसे नकार देना ही उचित…

वर्तमान राजनीतिक परिपेक्ष में सभी तथाकथित जनसेवकों को केवल पदोन्नति ही रास आती है।अवनति के मार्ग से राजनीतिज्ञ कोसों दूर भागते है।किंतु सरोवर नगरी नैनीताल के मल्लीताल बाज़ार वार्ड से एक ऐसे प्रत्याशी से रूबरू होने का मौका मिला जिन्होंने स्टार ख़बर को बताया कि वो वर्ष 2003 से 2008 तक इसी बाज़ार वार्ड से नगरपालिका मेम्बर चुने गए थे।और वर्ष 2008 से 2013 तक नगरपालिका के निर्दलीय चुनाव लड़ कर सर्वसुलभ अध्यक्ष भी रह चुके हैं।जी हाँ हम बात कर रहे हैं रामसेवक सभा के सभी पदों पर आसीन रह चुके,धार्मिक अनुष्ठानों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले,कार्यक्रम एंकर व जनसेवक मुकेश जोशी “मंटू” की,दरअसल “मंटू” को नैनीताल के लोगों ने वर्ष 1987 में तब जाना जब उन्होंने एक ब्लड डोनर एसोसिएशन की शुरुआत की।इस संस्था के फाउंडर मैम्बर इंदर लाल साह, दिनेशभट्ट, राजकिशोर टंडन आदि थे।उन्होंने जहाँ नगरपालिका परिषद के चेयरमैन रहते हुए अनेक जिंदगियों को खून देकर बचाया वहीं शहर के कूड़े के निस्तारण के लिए मिशन बटर फ्लाई के तहत डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए योजना तैयार कर शुरू की।साथ ही कूड़ा,सीवर की गंदगी व अन्य समस्याओं के निवारण के लिए एक टोल फ्री नम्बर भी आमजन को जारी किया। जिससे किसी भी समस्या का निवारण करने के लिए तीन दिन की समय बाध्यता भी रखी।बरसों से बंद पड़े क्लॉक टॉवर जो कि नगरपालिका भवन में ही बना है।उसे दुरुस्त किया गया।उनके कार्यकाल में स्वच्छता रैंकिंग में झील नगरी नैनीताल को पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान मिला था।

लेकब्रिज टेंडर में निष्पक्ष कार्यवाही कर पालिका हित में जप्त किये थे ठेकेदार के सात लाख रुपये..सी.बी.आई जाँच भी झेली..फिर भी दोषमुक्त रहे थे मंटू…

नगरपालिका नैनीताल के चेयरमैन रह चुके मुकेश जोशी “मंटू” से मल्लीताल बाज़ार वार्ड से मैम्बर का चुनाव लड़े जाने की बाबत जब स्टार ख़बर ने उनसे सवाल पूछा कि उन्होंने राजनीति में अवनति का मार्ग क्यों चुना तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उन्हें नगरपालिका परिषद में बतौर अध्यक्ष व पूर्व में मैम्बर रह कर दस वर्ष कार्य करने का अनुभव है जिससे वे बाज़ार वार्ड से लेकर सभी वार्ड के लोगों की जनसमस्याओं को जल्दी ही हल कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि बाज़ार की चूहों द्वारा डैमेज टूटी नालियों का पुनर्निर्माण कराना,बाज़ार क्षेत्र में पर्यटकों की आमद बढ़ाने के लिए बी.एम.शाह ओपन एयर थियेटर से बड़ा बाजार तक लाइटिंग व बाजार का बड़ा तोरणद्वार बनाना साथ ही मस्जिद से अंडा मार्केट पार्किंग को लोकल लोगों की पार्किंग बनाना उनका मुख्य मुद्दा रहेगा।उनके चेयरमैन कार्यकाल में घोटाले पर सी.बी.आई जाँच की बात जब स्टार ख़बर ने उनसे पूछी तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि उच्च न्यायालय नैनीताल में दायर याचिका पर ही सी.बी.आई जाँच के आदेश हुए थे।पर उन पर कोई दाग नही लगा।और उच्च न्यायालय नैनीताल से वो दोष मुक्त घोषित हुए।उन्होंने कहा कि जनसेवा करना ही उनका मुख्य मक़सद है।