@नैनीताल मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई.. ★रविवार सुबह 5 बजे से बर्फबारी.. ★कारोबारियों और किसानों के लिए राहत.. रिपोर्ट- (सुनील भारती ) ” स्टार खबर” नैनीताल..

51

@नैनीताल मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई..

★रविवार सुबह 5 बजे से बर्फबारी..

★कारोबारियों और किसानों के लिए राहत..

रिपोर्ट- (सुनील भारती ) ” स्टार खबर” नैनीताल..

नैनीताल मौसम ने एक बार फिर करवट बदली। हल्की बारिश के बाद
ऊंची चोटियों में साल का पहला हिमपात देखने को मिला, जिसके चलते स्थानीय कारोबारियों ,किसानों,व पर्यटकों के चेहरे खिल उठे। रविवार सुबह 5 बजे से हल्की बारिश के बाद नैनीताल की ऊंची चोटियों में जम के बर्फबारी हुई जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई , जिसका असर मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिला जहाँ पर घने कोहरे से लोगों को राहत मिली।बता दें पिछले दिनों मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा था तो पहाड़ों में तेज धूप खिली थी। वहीं मौसम के करवट बदलते ही नैनीताल,व उसके समीपवर्ती क्षेत्र किलबरी, पंगोट, मुक्तेश्वर, धनाचूली, रामगढ़ आदि जगहों में भी भारी हिमपात देखने को मिला।

इसके अलावा शेर का डांडा, चार्टन लॉज, टिफिन टॉप, स्टोन ले कंपाउंड, शेरवानी लॉज आदि क्षेत्रों में बहुत बर्फ थी वहीं निचले ईलाको में बर्फ पिघल गई।बर्फ गिरने के बाद नैनीताल के तापमान में गिरावट दर्ज की गई ।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के चलते भविष्यवाणी सही साबित हुई है।