@निरीक्षण…
★हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम ने बनभूलपुरा संवेदनशील बूथों का किया निरीक्षण…
★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल
हल्द्वानी में होने वाले नगर निगम चुनाव को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन विभाग द्वारा पारदर्शिता से चुनाव कराने को लेकर पूरी तैयारी कर ली है । 23 जनवरी को नगर निगम चुनाव की वोटिंग होनी है जिसको लेकर निगम निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम पार्षद परितोष वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी और बनभूलपुरा इस.एच.ओ नीरज भाकुनी के साथ बनभूलपुरा के संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया,और साथ ही प्रत्याशियों के कार्यालय का भी निरीक्षण किया। अधिकरियों द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों के भ्रमण के साथ-साथ प्रचार वाहनों की भी जांच की,इस दौरान उन्होंने कहा की नगर में शांतिपूर्वक नगर निगम के चुनाव को संपन्न करना है जिसे देखते हुए आज संवेदनशील बूथों निरीक्षण किया गया है ताकि वोटिंग से पहले सभी तैयारियां पूरी हो जाय।