@.:चोरी… ★. घरों में लगे सोलर लाइट उड़ाने वाले चोर हुए सक्रिय, पजैना से चार सोलर लाइटें हुई चोरी ★. चोर लगातार सार्वजनिक स्थानों एवं घरों में लगीं सोलर लाइटों को बना रहे हैं अपना निशाना। रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

138

@.:चोरी…

★. घरों में लगे सोलर लाइट उड़ाने वाले चोर हुए सक्रिय, पजैना से चार सोलर लाइटें हुई चोरी

★. चोर लगातार सार्वजनिक स्थानों एवं घरों में लगीं सोलर लाइटों को बना रहे हैं अपना निशाना।

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

पजैना/ ढोलीगांव
पजैना गांव में सरकारी योजना के तहत प्रत्येक घर में लगाई गई सोलर लाइटें अब चोरों के निशाने पर हैं। आपको बता दें कि सोलर लाइट उड़ाने वाले चोर एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। चोर लगातार सार्वजनिक स्थानों एवं घरों में लगाई गई सोलर लाइटें उड़ाते जा रहे हैं। और सुनसान घर को अपना टारगेट बना रहे हैं । देखते ही देखते पजैना में चार लाइटें गायब हो चुकीं हैं, इससे पहले पटवारी चौकी ढोलीगांव एवं पजैना में बनीं पटवारी चौकी और सिडौड की आमा के घर के आंगन में लगी सोलर लाइट चोर उड़ा ले गए । वहीं अब महेश राम (लम्बीपट्टी तोक) के घर के आंगन में लगी सोलर लाइट पर लगी बैटरी पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया ।