@चयन.. ★उत्तराखंड मास्टर्स टेबल टेनिस टीम का चयन.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..

15

@चयन..

★उत्तराखंड मास्टर्स टेबल टेनिस टीम का चयन..

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..

नैनीताल- पिछले रविवार को उत्तरखंड की टेबल टेनिस टीमों का चयन किया गया नैनीताल के प्रदीप मेहता ने इसमें द्वितीय रैंक प्राप्त करी। सेमीफाइनल में उन्होंने एक रोमांचक मैच में पिछले वर्ष के विजेता जोशीमठ के विजय अग्रवाल को तीन दो से परास्त किया फाइनल में एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में वह दो-तीन से परस्त हुए।

विभिन्न वर्गों में उत्तराखंड की टीम इस प्रकार रहेगी।
39-49 वर्ग मे लोकेश चुग, अशोक नेगी, रोहिताश व अतुल शर्मा। 49 59 वर्ग मे संजीव खुराना, प्रदीप मेहता, सेन दास गुप्ता व विजय अग्रवाल।
59-64 आयु वर्ग में गिरीश छाबड़ा, बी पी उप्रेती व संजय कांडपाल का चयन हुआ।
64-70 वर्ग मे देवेंद्र कांडपाल, चंदन बिस्ट,परमजीत सिंह नेगी, भारत सिंह नेगी, इंदू धर।
74-79 वर्ग में रविकांत त्रिखा, सुशील कुमार वडेरा।
महिला 49-59 वर्ग में प्रीति छाबड़ा, अंजलि अग्रवाल व 39 49 वर्ग मे नीतू पंत।

उत्तराखंड की यह टीमें इंदौर में खेले जाने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 17 से 22 तक प्रतिभा करेंगी।