@भीषण हादसा..
★हल्द्वानी से नैनीताल को जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त..
★दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत..
★मृतक नही मालूम था ये उनकी पत्नी के साथ अंतिम मुलाकात है..
★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..
नैनीताल – हल्द्वानी से नैनीताल को आ रही कार हादसे का शिकार हो गई ,कार में बैठे दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिनको 108 में माध्यम से सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचा गया। बता दें ( यूके 04 के 9473)नैनो कार में सवार किरन डंगवाल(70), सूरज कुमार (32) दोनों
हल्द्वानी से गेठिया होते आलूखेत के रास्ते नैनीताल को आ रहे थे,वहाँ पर सीसीमार्ग निर्माण कार्य चल रहा था,जिस कारण रास्ता बंद किया गया था। रास्ता बंद होने पर वापसी के दौरान कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे गिर गई, जिसकी जानकारी स्थानीय निवासी अमित द्वारा पुलिस को दी गई, मौके पर पहुँचे चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्या ने बताया दोनों घायलों को 108 के माध्यम से सुशील तिवारी अस्पताल पहुँचाया गया। वहाँ पर जांच के बाद डॉक्टर ने दुर्घटना में घायल रिटायर्ड कर्नल किरन डंगवाल को मृत घोषित कर दिया और दूसरे घायल का इलाज किया जा रहा है।जानकारी के अनुसार दोनों नैनीताल ज़ू रोड के रहने वाले हैं जिसमें मृतक किरन डंगवाल बुधवार अपनी पत्नी जो हल्द्वानी से दिल्ली जा रही थी उन्हें छोड़ कर नैनीताल आ रहे है उन्हें नही मालूम था कि ये उनकी आखरी मुलाकात है। एसओ रमेश सिंह बोहरा ने बताया की हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है दल से पूछ कर पूछताछ के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा।