@. रोड शो… ★. गजराज बिष्ट के समर्थन में पुष्कर धामी ने हल्द्वानी में किया रोड शो ★. यूसीसी कानून और उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलो लेकर कही यह बात… रिपोर्ट चन्दन सिंह बिष्ट “स्टार खबर” हल्द्वानी

60

@. रोड शो…

★. गजराज बिष्ट के समर्थन में पुष्कर धामी ने हल्द्वानी में किया रोड शो

★. यूसीसी कानून और उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलो लेकर कही यह बात…

रिपोर्ट चन्दन सिंह बिष्ट “स्टार खबर” हल्द्वानी

हल्द्वानी काठगोदाम
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज हल्द्वानी में मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट और पार्षदों के समर्थन में रोड शो किया, रोड शो कालाढूंगी चौराहे से शुरू होकर तिकोनिया तक निकला, इस दौरान सीएम ने लोगों पर पुष्प वर्षा भी की, रोड शो में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ सांसद अजय भट्ट, निवर्तमान मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला, मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट समेत अन्य भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे, रोड शो करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जो आम जनता का उत्साह आज रोड शो के दौरान देखने को मिला है, वह 23 जनवरी तक लगातार दिखते रहना चाहिए, उन्होंने आम जनता के लिए तीन प्रमुख बातें भी बोली, उन्होंने कहा कि हम नए साल में तीन नए काम करने वाले हैं। सीएम धामी ने कहा कि सबसे पहले काम यह है की 25 तारीख को उत्तराखंड के सभी निकाय और निगमों में भाजपा की सरकार बनानी है।दूसरा काम उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता को लागू करना है। तीसरी काम के बारे में बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 28 जनवरी से राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में आयोजित होने हैं उसको सफल बनाना है, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। शो के दौरान पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। तिकोनिया चौराहे पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के पक्ष में माहौल है, उन्होंने दावा किया कि “डबल इंजन” सरकार ने हर वर्ग और क्षेत्र के लिए काम किया है, और प्रदेश के सभी नगर निगमों,नगर पालिका और नगर पंचायत में भाजपा की जीत होगी “ट्रिपल इंजन” सरकार के नेतृत्व में हल्द्वानी का विकास और तेजी से होगा,वही सीएम धामी ने कहा जनवरी के महीने में सरकार यूसीसी कानून लागू करके अपना चुनावी वादा पूरा करने जा रही है और हल्द्वानी की जनता से राष्ट्रीय खेलों में अपनी पूरी सहभागिता करने की भी अपील की।