@नैनीताल बुधवार आलूखेत दुर्घटना में घायल सूरज की मृत्यु बाद पत्नी ने उठाया ये कदम… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल…

283
Oplus_131072

@नैनीताल बुधवार आलूखेत दुर्घटना में घायल सूरज की मृत्यु बाद पत्नी ने उठाया ये कदम…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल…

नैनीताल बुधवार आलूखेत दुर्घटना में घायल सूरज की मृत्यु के बाद पत्नी पति के मौत का सदमा नही सह पाई ।पति की अर्थी अभी घर से निकली भी नही थी पत्नी ने घर पे रखे फिनायल को गटक लिया। जिसके बाद परिजनों के होश उड़ गए ।आनन फानन में उन्होंने मृतक की पत्नी को बीडी पांडे अस्पताल भर्ती कराया गया,जहाँ उसका उपचार किया जा रहा है। वरिष्ठ फिजिशियन एम एस दुग्ताल ने बताया अभी मरीज को 24 घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया है फिलहाल मरीज की हालत स्थिर बनी हुई।