@. निकाय चुनाव 2025: हल्द्वानी ★. वार्ड 37 में भाजपा की की पार्षद प्रत्याशी विद्या देवी ने किया जबरदस्त रोड शो ★. पार्षद प्रत्याशी विद्या देवी के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब , 5 साल के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

136

@. निकाय चुनाव 2025: हल्द्वानी

★. वार्ड 37 में भाजपा की की पार्षद प्रत्याशी विद्या देवी ने किया जबरदस्त रोड शो

★. पार्षद प्रत्याशी विद्या देवी के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब , 5 साल के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

दमुवाढुंगा/चौफुला
निकाय चुनाव को लेकर प्रचार तेज हो गया है। 23 जनवरी को प्रदेश के 11 नगर निगम समेत 100 पालिका, पंचायतों में एक साथ चुनाव होना है। ऐसे में सियासी दलों ने पूरी ताकत झौंक दी है। इस बीच वार्ड 37से भाजपा की पार्षद प्रत्याशी विद्या देवी एवं समर्थकों ने चौफुला चौराहा से हरिप्रिया बैंकट हॉल, पनियाली ,हल्दीखाल एवं गौ धाम, वृद्धा आश्रम ,कालिका मंदिर से होते हुए कृष्ण धाम मंदिर, मल्ला चौफुला, शर्मा आटा चक्की ,जंगलात चौकी से होते हुए जनसभा और रोड-शो कर जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं की
भाजपा की वार्ड 37 से प्रत्याशी विद्या देवी ने अपने पक्ष में वोट एवं समर्थन की अपील की । हल्द्वानी में मेयर प्रत्याशी एवं हर वार्ड में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को और भाजपा को प्रचंड बहुमत से जीताने की अपील की। वार्ड 37 से प्रत्याशी विद्या देवी ने रोड़ शो के दौरान कहा कि हमारी सरकार ने जनता से जो भी वादा किया उसे पूरा किया है। वार्ड 37 के चक्र चौराहा पर सोलर लाइट की व्यवस्था एवं सड़कों के मरम्मत एवं बरसातों में नहर एवं स्कूलों की मरम्मत एवं उनमें दवाई का छिड़काव , वार्ड 37 स्थित मां कालिका मंदिर में राजकीय मौन पालन केंद्र ज्योलीकोट नैनीताल द्वारा सात दिवसी प्रशिक्षण कराया। वहीं समय-समय पर वार्ड 37 के हल्दीखाल सहित अन्य क्षेत्रों में खराब एवं बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को बदला और सही करवाने का कार्य भी किया गया और समय-समय पर वार्ड 37 में स्वास्थ्य से संबंधित कैंप भी लगवाने का कार्य विद्या देवी ने किया । वही विद्या देवी ने कहा कि हमारी सरकार ने जनता की मांग के अनुरूप ही प्रदेश में धर्मांतरण, लैंड जिहाद और थूक जिहाद, दंगा और नकल रोकने के लिए सख्त कानून बनाए हैं। वार्ड 37 से भाजपा प्रत्याशी विद्या देवी ने कहा कि एक ओर हमारी सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के लोग इस जुगत में लगे हुए हैं कि किसी भी तरह हम निकाय चुनाव जीत जाएं और भ्रष्टाचार का खेल फिर से शुरू कर सके। उन्होंने कहा कि अपने विशेष वोट बैंक को खुश करने के लिए ही कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने तक मना कर दिया। विद्या देवी ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव ही तुष्टिकरण की राजनीति की है, अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए कांग्रेस ने प्रदेश की डेमोग्राफी को खराब करने का कार्य किया है। हमारी डबल इंजन सरकार ने राज्य के सांस्कृतिक पुनरुत्थान के साथ ही देवभूमि की समृद्ध सभ्यता एवं परंपरा को संरक्षित करने का कार्य किया है। निकाय चुनाव में भाजपा का बोर्ड बनने के बाद तेजी से विकास होगा। निकाय चुनाव में भाजपा की जीत क्षेत्र के विकास की गारंटी है। इस दौरान विद्या देवी ने जनता से भाजपा के अपने अपने-अपने क्षेत्र में प्रत्याशियों को जीताने की अपील की। रोड शो में नंदलाल आर्य भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता पनराम महेश भारती, रोहित मौर्य रोशनी आर्या,नेहा आर्या ,ज्योति आर्या , निशू धामी भावना धामी, भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष काठगोदाम रोषपाल मौर्या मीडिया प्रभारी मनमोहन प्रकाश विनीत खत्री नेहा देवी , गीता देवी, गंगा बिष्ट ,पंकज अधिकारी ,दीपक आर्या सहित सैकड़ों लोगों ने रोड शो में प्रतिभा किया ।