@. निष्कासन…
★. भवाली नगर पालिका भवाली के जिला कार्यकारिणी सदस्य 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित
★. भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नेताओं पर गिरेगी गाज
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर
भवाली भीमताल
भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नेताओं पर गाज गिरनी शुरू हो गई है. पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने पर बीजेपी ने भवाली नगर पालिका भवाली के जिला कार्यकारिणी सदस्यनरेश पाण्डे को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. यह कदम पार्टी अनुशासन और एकता बनाए रखने के लिए उठाया गया है. साथ ही, भाजपा संगठन अन्य संभावित असंतुष्ट लोगों पर भी नजर बनाए हुए है, ताकि पार्टी विरोधी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके पार्टी ने लेटर जारी करते हुए हैं कहा है भारतीय जनता पार्टी नगर निकाय चुनाव 2025 में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव प्रचार करने व पार्टी विरोधी गतिविधियों में सम्मलित पाए गए है। अतः इनको भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट जी की संस्तुति के पश्चात 6 वर्षों की अवधि के लिए निष्कासित किया जाता है एवं इनकी प्राथमिक सदस्यता समाप्त की जाती है।