नैनीताल – नैनीताल में कांग्रेस की बड़ी आधीं चली है..नैनीताल सीट पर कांग्रेस की सरस्वती खेतवाल की आंधी में पूरी बीजेपी उड़ गई तो भवाली भीमताल सीट पर भी कांग्रेस ने बीजेपी का सूपड़ा साफ कर दिया है..नैनीताल सीट पर कांग्रेस की सरस्वती खेतवाल ने 4 हजार वोटों से बीजेपी की जीवंती भट्ट को चुनाव में पटकनी दे दी है…निकाय चुनावों में कांग्रेस की सरस्वती खेतवाल को कुल 8107 वोट मिले हैं तो वहीं बीजेपी की जीवंती भट्ट को 4188 वोट मिले हैं..सबसे कड़ा मुकाबला तो भवाली सीट पर रहा यहां कांग्रेस के पंकज आर्या मात्र 6 वोटों से विजयी हुई है..हांलाकि तीन वोटों से के इस अंतर पर बीजेपी ने रिकाउंटि की जिसके बाद बीजेपी के प्रकाश आर्या 6 वोटों से हार गई..वहीं भीमताल में कांग्रेस उमीदवार सीमा टम्टा ने बीजेपी की कमला आर्या को जबरजस्त पटकनी दी है..
तीनों सीटों को जीतने के बाद नैनीताल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया है और इस जीत को कांग्रेस 2027 के सेमीफाइनल के तौर पर देख रही है..वहीं बीजेपी को मिली करारी हार के बाद नैनीताल भीमताल और भवाली में बीजेपी के चुनावी मैनेजमेंट पर सवाल उठे हैं..कई कार्यकर्ताओं का दबी जुबान बताया कि बीजेपी के चुनाव लड़ा रहे लोगों ने उनको चुनाव के दौरान काम नहीं करने दिया भवाली भीमताल और नैनीताल में बीजेपी के कुछ लोगों से जब बातचीत की गई तो उन्हौने जानकारी दी मैनेजमेंट की कमियों का नतीजा है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को हार मिली है। हांलाकि कांग्रेस की जीत को कार्यकर्ता अपनी मेहनत बता रहे हैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि तीनों सीटों पर कांग्रेस ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा है और मैनेजमेंट में लगे कार्यकर्ताओं ने अपना काम भरपूर तरीके से किया तभी जीत मिली है..
जिले के पहाड़ी हिस्सों में मिली करारी हार के बाद बीजेपी के विधायकों पर सभी सवाल उठ रहे हैं..नैनीताल में कांग्रेस ने बीजेपी के विधायकों पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि जब से सरकार बनी है कोई काम ही विधायकों ने नहीं किये हैं..इन विधायकों से जनता भी परेशान है तो सड़क पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं पर कोई काम नहीं हो सका..भवाली में तो पानी की समस्या का हल सरकार और बीजेपी के विधायक नहीं कर सके जब्कि नैनीताल विधायक सरिता आर्या लगातार भवाली और नैनीताल में रही हैं..कांग्रेस ने कहा कि ये हार बीजेपी उमीदवार की नहीं बल्कि इनके विधायकों की है। भीमताल में भी लगातार प्रचार के बाद भी राम सिंह कैड़ अपनी सीट पर कमल नहीं खिला सके..भीमताल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि 2027 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी का सूपड़ा साफ कर देंगे क्योंकि बीजेपी के लोग सिर्फ सपना दिखाने में माहिर हैं।