@शपथ ग्रहण….
★नगर पालिका नैनीताल में नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ….
★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर “नैनीताल…
नैनीताल । नगर पालिका में नव निर्वाचित 15 सभासदों ने अध्यक्ष सहित शुक्रवार को शपथ ग्रहण किया। नैनीताल डीएसए मैदान में आयोजित हुए शपथ ग्रहण समारोह में संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस अधिकारी वरुणा अग्रवाल ने सबसे पहले पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया और उसके बाद उन्हें शपथ दिलाई।
अपनी शपथ के बाद पालिकाध्यक्ष डॉ. खेतवाल ने बाकी सभी सभासदों का फूल माला
पहनाकर स्वागत किया और उन्हें शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में निजी कारणों के चलते नही पहुँच पाए तल्लीताल वार्ड नंबर 9 के सभासद पूरन सिंह बिष्ट को छोड़कर शेष सभी चुने गए सभासद उपस्थित रहे। इस दौरान रमेश प्रसाद,
अंकित चंद्रा, काजल आर्या, शीतल धीरज कटियार, जितेंद्र कुमार पांडे, भगवत रावत, गजाला कमाल, मनोज साह जगाती, सपना बिष्ट, सुरेंद्र कुमार, ललिता दफौटी,राकेश पवार, मुकेश जोशी व गीता उप्रेती ने शपथ ली।इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष संजय कुमार एवं सचिन नेगी, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सैयद नदीम डीएसए महासचिव अनिल गड़िया, पद्मश्री अनूप साह, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, डीएस खेतवाल, मुन्नी तिवारी, रईश भाई, गिरीश जोशी, त्रिभुवन फर्त्याल, धीरज बिष्ट व कमलेश तिवारी सहित बड़ी संख्या लोग उपस्थित रहे।