@भव्य समापन… ★38 वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य समापन की तैयारियां जोरों पर… ★कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर करी बैठक… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल..

39
Oplus_131072

@भव्य समापन…

★38 वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य समापन की तैयारियां जोरों पर…

★कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर करी बैठक…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल..

हल्द्वानी। हल्द्वानी में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारियाँ जोरों से की जा रही है। 14 फरवरी को हल्द्वानी में होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में दर्शकों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रशासन द्वारा पार्किंग,एवं यातायात व्यवस्था और वीआईपी सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं,व्यवस्थाओं लेकर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने संबंधित विभागों के साथ बैठक की। समाहरोह समापन में बॉलीवुड गायक सुखविंदर सिंह,कुमाउँनी अदाकारा श्वेता माहरा और दिगारी ग्रुप अपनी प्रस्तुतियां देगें।
समारोह में विजेता खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा, और साथ ही राष्ट्रीय खेलों का ध्वज अगले मेजबान राज्य को सौंपा जाएगा।
कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए सभी विभाग कार्य कर रहे हैं, ताकि समापन समारोह उत्तराखंड में ऐतिहासिक बन सके।