@मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुँचे हल्द्वानी… ★मुख्यमंत्री ने 38 वे राष्ट्रीय खेलों के समापन की तैयारियों का लिया जायजा…. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

36
Oplus_131072

@मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुँचे हल्द्वानी…

★मुख्यमंत्री ने 38 वे राष्ट्रीय खेलों के समापन की तैयारियों का लिया जायजा….

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

हल्द्वानी। 38 वें राष्ट्रीय खेलों के समापन की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुँचे गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन और खेल विभाग के अधिकारियों के साथ समापन की तैयारियों को लेकर बैठक की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन ऐतिहासिक रहा और राज्य के सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा खेलों का समापन समारोह भव्य और ऐतिहासिक होगा। खेल समापन समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा, खेल मंत्री रेखा आर्या और कई गणमान्य लोग इस मौके पर मौजूद रहेंगे।समापन समारोह को यादगार बनाने के लिए बॉलीवुड के मशहूर गायक सुखविंदर सिंह, कुमाऊंनी अभिनेत्री श्वेता महारा और दिगारी ग्रुप अपनी शानदार प्रस्तुतियां देंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि सरकार राज्य के खिलाड़ियों के लिए विश्वस्तरीय खेल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 14 फरवरी को राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।