@अराजकता… ★नैनीताल देर रात डांठ चौराहे पर हंगामा… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल…

259

@अराजकता…

★नैनीताल देर रात डांठ चौराहे पर हंगामा…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल…

नैनीताल। नैनीताल में देर रात तल्लीताल पुलिस सहायता केंद्र के सामने आराजग तत्वों ने जमकर किया मौके पर पुलिस रही नदारत, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। सुबह पुलिस सहायता केंद्र के आस पास खून के धब्बे दिखे जिसके के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला और मामले जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार देर रात तकरीबन 10 से 15 अराजक तत्वों ने डांठ पर हंगामा किया। पुलिस सहायता केंद्र के आगे से एक कार भी भागती नजर आई। वहीं गाली देते हुए कार के पीछे कई युवक दौड़ते नजर आए। लेकिन पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई नहीं की गई ।
वहीं कोई कार्रवाई नहीं होने से लोग पुलिस की ड्यूटी पर भी सवाल उठा रहे हैं। मामले में एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के वीडियों खंगालने के बाद अराजक तत्वों की खोजबीन शुरू कर दी गई है।