@. तस्करी…
★. हजारों रुपए की स्मैक समेत तस्कर दबोचा
★. खेड़ा चौकी इंचार्ज ने दिखाई तस्कर को पकड़ने में तत्परता
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर
हल्द्वानी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने हजारों रुपए की स्मैक सहित तस्कर को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेशः किया है। खेड़ा चौकी प्रभारी मनोज कुमार अपने दलबल के साथ खेड़ा चौराहे के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा युवक को भागता देख संदेह हुआ पुलिस ने पीछा कर उसे धर दबोचा और उसकी तलाशी ली जिसके पास से सात ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस की पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम समीर उर्फ योयो पुत्र महबूब निवासी देवला तल्ला पजाया गौलापार बताया। स्मैक तस्कर ने बताया कि वह यह स्मैक रेलवे स्टेशन के समय पर रहने वाले शराफत से खरीद कर लाया है और वह स्मैक पीने का आदी है। कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया है खेड़ा चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।