@वीकेंड के चलते कैची धाम पहुँच रहे बाबा भक्त..
★भक्तों की भीड़ से वाहनों की लगी लंबी लाइन…
★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल..
नैनीताल। भवाली कैंची धाम में शनिवार वीकेंड के चलते भक्तों की भारी भीड़ रही। हजारों भक्तों ने परम श्रधेय बाबा के दर्शन किए।
कैंची धाम शनिवार को वीकेंड के चलते हजारों भक्तों ने बाबा के दर्शन किए।
मंदिर मुख्यद्वार से लोगों की लंबी कतार बाबा नीब करोरी महाराज के दर्शन के लिए लगी रही। भीड़ के चलते सड़क में गाड़ियों की लंबी लाइन लगी रही। पुलिस लगातार जाम खुलवाती रही। कैंची मंदिर प्रबंधक प्रदीप साह ने बताया कि शनिवार व रविवार को बाबा के दर्शनों के लिए भक्तों भारी भीड़ रहती है । मंदिर खुलने के साथ ही भारी संख्या में बाबा के भक्त दर्शन के लिए पहुंच गए थे।
वहीं पार्किंग के निर्माण कार्य के चलते लोगों को वाहन पार्क करने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।अधिक संख्या में वाहनों के पहुँचने से जाम की स्थिति बनी हुई है।