@निरीक्षण..
★नैनीताल बीडी पांडे अस्पताल निरीक्षण के लिए पहुँची कायाकल्प की राज्यस्तरीय टीम…
★कायाकल्प योजना के तहत अस्पतालो को दी जाती है रैंक…
★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…
नैनीताल- : देहरादून से डॉ विक्रम सिंह के नेतृत्व में कायाकल्प की राज्यस्तरीय टीम ने बीडी पांडे अस्पताल पहुँची इस दौरान उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई, मरीजों को दी जाने वाली सुविधाएं, दवाओं, उपकरणों व दस्तावेजों की जांच की।
निरीक्षण के दौरान टीम ने अस्पताल में सफाई समेत अन्य व्यवस्थाएं को लेकर संबंधित स्टाफ से कुछ कमियों को दुरुस्त करने को कहा बाकी लेबर रूम से लेकर अन्य व्यवस्था को लेकर संतुष्ट नज़र आए। डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि निरीक्षण रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
इसके बाद ही कायाकल्प योजना के तहत अस्पतालों को रैंक दी जाती है । अस्पताल के पीएमएस डॉ. तरुण कुमार टम्टा ने कहा, इस वर्ष का यहअंतिम निरीक्षण था। निरीक्षण के दौरान डॉ. विक्रम सिंह, आरती एवं वंदना मौजूद रहे।