@बेरीनाग5 दिवसीय बाल लेखन कार्यशाला का समापन…
★बच्चों को दी गई लोक विज्ञान की जानकारी..
★रिपोर्ट- (हर्षवर्धन पांडेय ) “स्टार खबर” दिल्ली..
बेरीनाग (पिथौरागढ़) । बालसाहित्य संस्थान अल्मोड़ा द्वारा उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के सहयोग से राजकीय जूनियर हाईस्कूल चौड़मन्या में 18 से 22 फरवरी,2025 तक आयोजित 5 दिवसीय बाल लेखन कार्यशाला में बच्चों को लोक विज्ञान की जानकारी दी गई। कार्यशाला में जहां बच्चों ने लेखन कौशल को समझा वहीं बच्चों को लोक विज्ञान की जानकारी दी गई। 5 दिवसीय कार्यशाला में प्रत्येक बच्चे की लगभग 15 पृष्ठ की हस्तलिखित पुस्तक तैयार की गई। जिसमें बच्चों ने दूध से मक्खन बनाने, फल एवं सब्जियों को संरक्षित करने, बड़ी बनाने, कंपोस्ट खाद आदि लोक विज्ञान के अलग-अलग पक्षों को लिखकर अपनी हस्तलिखित पुस्तक में शामिल किया।
समापन समारोह में आयोजित बाल कवि सम्मेलन का संचालन एवं अध्यक्षता बच्चों ने की। बच्चों ने कार्यशाला में सूर्य ग्रहण, पर्यावरण, कंप्युटर, मोबाइल, पेड़ आदि विषयों पर लिखित स्वरचित कविताओं को पाठ किया। कार्यशाला के समापन समारोह में राजकीय इंटर कालेज चौड़मन्या के प्रधानाचार्य किशोर कुमार ने बच्चों से कहा कि हम अपने घर के किचन में सुबह से शाम तक विज्ञान के कई प्रयोग करते हैं। खेत की जुताई से लेकर बीज के भंडारण तक लोक विज्ञान के कई प्रयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि विज्ञान हमें क्या,क्यों ,कैसे आदि तर्क-वितर्क करने की प्रेरणा देता है।
भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राज्य सचिव एवं पूर्व प्रधानाचार्य नीरज पंत ने कहा कि हमारे पहाड़ में भूत पूजा के नाम पर लोग हजारों रुपए खर्च करते हैं। ‘अमुक पेड़ के नीचे या अमुक नदी के तट पर भूत होता है’ इस बात को जब हम बगैर सोचे समझे विश्वास करते हैं तो इसे अंध विश्वास कहा जाता है। इसी विषय पर जब हम क्या, क्यों तथा कैसे चिंतन मनन करते हैं तो इसे ही वैज्ञानिक सोच या वैज्ञानिक अवधारणा कहा जाता है।
बालसाहित्य संस्थान अल्मोड़ा के सचिव एवं बालप्रहरी के संपादक उदय किरौला, राजकीय इंटर कालेज चौड़मन्या के प्रधानाचार्य किशोर कुमार, राजकीय जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश कोहली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भट्टीगांव की प्रधानाध्यापिका गंगा आर्या, राजकीय हाईस्कूल सुकल्याड़ी के प्रभारी प्रधानाचार्य दीपक रौतेला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय उडियारी के प्रधानाध्यापक दीवान सिंह कठायत, राजकीय इंटर कालेज चौरा हवलबाग के गणित प्रवक्ता नरेंद्र पाल सिंह, पूर्व बाल विकास अधिकारी भगवती गुसाई, ब्लाक संसाधन केंद्र बेरीनाग के ब्लाक समन्वयक जगदीश राज आदि ने संदर्भ दाता बतौर बच्चों के लेखन कौशल बढ़ाने तथा उनके मन में वैज्ञानिक सोच जाग्रत करने के लिए कविता,कहानी आदि विधाओं के माध्यम से अपनी बात कही। कार्यशाला में 64 बच्चों ने सहभागिता की।