@चुनाव.. ★नगर पालिका नैनीताल सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव समय से न होने के कारण कर्मचारीयों में एवं उम्मीदवारों में रोष.. ★रिपोर्ट- (ब्यूरो) “स्टार खबर” नैनीताल…

38

@चुनाव..

★नगर पालिका नैनीताल सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव समय से न होने के कारण कर्मचारीयों में एवं उम्मीदवारों में रोष..

★रिपोर्ट- (ब्यूरो) “स्टार खबर” नैनीताल…

नैनीताल। नैनीताल नगर पालिका शाखा देव भूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ का कार्यकाल 24 अक्टूबर 2024 को पूर्ण होने के बाद एकबार फिर से चुनाव में देरी की वजह से कर्मचारीयों में एवं उम्मीदवारों बीच रोष बढ़ने लगा है जिसको लेकर चुनाव जल्द से जल्द कराये जाने को लेकर नैनीताल शाखा के चुनाव प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश भैया एवं उत्तराखंड प्रदेश सचिव देव भूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के दिनेश कटियार को अतिशीघ्र चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रदेश सचिव दिनेश कटियार देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ द्वारा चुनाव कमेटी का गठन किया गया जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में अमित सहदेव जिनका पूर्व में भी बहुत लंबा अनुभव चुनाव कराने में रहा है उनको मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया तथा मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में ओमप्रकाश भैया वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपी गई है ।वहीं चुनाव अधिकारी संजय भगत, मनोज चौहान, अनिल कटियार, मनोज कुमार मंगावली, राहुल कुमार, सुनील खोलिया, राहुल कुमार, हितेश कुमार,शिवराज सिंह नेगी, मोहन चीलवाल, एवं सहायक कार्यालय अधीक्षक अमन महाजन रहगें। चुनाव 18 मार्च 2025 से 20 मार्च 2025 के बीच होने है जिसको लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष चुनाव कराने में सहयोग करने का आग्रह किया गया।