@उत्तराखण्ड हल्द्वानी के दो भाइयों ने मौत को दी मात.. ★चमोली माणा गांव हादसे से सुरक्षित निकले… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल..

90

हल्द्वानी । उत्तराखंड चमोली जिले के माणा गांव हादसे में नैनीताल जिले के दो भाई, नरेश बिष्ट और दीक्षित बिष्ट,भी थे। दोनों भाई चमोली के माणां गांव में कार्यरत हैं।
नरेश बिष्ट के पिता धन सिंह बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 8 बजे उनकी नरेश से फोन पर बात हुई थी। नरेश ने उन्हें बताया कि वह और उनका भतीजा सुरक्षित हैं और आर्मी अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं सेना सहित आईटीबीपी,एनडीआरएफआईटीबीपी की लगातार प्रयास के बाद कई लोगों की जान बचाई गई। मुख्यमंत्री इस हादसे पर नजर बनाए हुए है, फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी है।