पालिका बोर्ड़ बैठक…डीएसए में खेल करेगा पालिका…पालिकाध्यक्ष ने कहा खेल विभाग या डीएसए कल्ब नहीं बल्कि हमारी अपनी बनगी कमेटी..और भी कई महत्वपूर्ण निर्णय….

133

नैनीताल – नैनीताल पालिका की शनिवार को महत्वपूर्ण बैठक हुई है..नैनीताल पालिका सभागार में आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं..शहर के 15 वार्ड़ में निर्माण के साथ लाइट और सड़क के सुधारिकरण के लिये निर्णय लिया गया है तो वहीं पालिका की आय बढाने को लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई है..हांलाकि कई प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से मुहर लगा दी गई है..बैठक के दौरान वन विभाग द्वारा टिफिनटाँफ समेत अन्य स्थानों पर लिये जा रहे पर्यटक शुल्क का विरोध किया गया और निर्णय लिया गया कि ये शुल्क पालिका वसूलेगी..वहीं बाहर से आने वाले सभी मजदूरों का पालिका सत्यापन करेगी और उसके लिये शुल्क लेगी ताकि सभी की पहचान हो सके..बैठक के दौरान पालिका में सफाई,कर,शिक्षा स्वास्थ्य समेत कई समितियों का गठन कर दिया गया है जो कई महत्वपूर्ण मामलों का निर्धारण करेंगे…

बैठक के दौरान नैनीताल फ्लैट्स मैदान को खेल विभाग को 30 साल की लीज पर देने के निर्णय पर चर्चा की गई..बैठक में शामिल सभी सभासदों ने कहा कि पालिका को ही खेल संचालन का जिम्मेदारी मिलनी चाहिये क्योंकि सम्पत्ति पालिका की है..बैठक के दौरान पालिका सभासदों ने कहा कि पालिका की फ्लैट्स मैदान समिति जो बनी है वही खेलों का संचालन करेगी..और जो भी पैंसा पार्किग खेल मैदान और खेल के दौरान प्राप्त आय होगी उस पर पूरा हक पालिका का होगा..बैठक के दौरान चर्चा हुई की किसी डीएसए एनटीजी की लीज 1963 में खत्म हो गई जिसके बाद से ही पालिका को कुछ नहीं मिला लेकिन अब पालिका ही खेलों का संचालन कर सकती है…बैठक के बाद पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल ने कहा कि फ्लैट्स मैदान और पवेलियन पर पालिका की है और पालिका खेलों का संचालन कर सकती है..डीएसए संस्था के सवाल पर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि कोई नहीं बल्कि पालिका ही करेगी..हांलाकि चर्चा के दौरान कुछ सभासदों ने कहा कि इस पर विधिक राय ले ली जाए ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके..जिसके बाद अगली बैठक में इस प्रस्ताव पर कार्रवाई के लिये छोड़ दिया गया है..

ये हुई है खेल विभाग के साथ लीज…. बैठक के दौरान ईओ पालिका ने दी जानकारी..

बोर्ड़ बैठक के दौरान ईओ नगर पालिका ने प्रस्ताव पढा और बताया कि 30 सालों की लीज खेल विभाग के साथ शासन स्तर पर हो गई है पहले पालिका को 60 प्रतिशत आय होती थी लेकिन अब पार्किंग से 100 प्रतिशत आय होगी और लीज किराए से भी पालिका की आय होगी वहीं मैदान में होने वाली खेल गतिविधियों पर 50 प्रतिशत होने वाली आय पालिका को मिलेगी। ईओ पालिका ने बताया कि डीएसए के प्रमाण पत्रों की कोई मान्यता नहीं थी जब्कि अब खेल विभाग के प्रमाण पत्रों की मान्यता होगी और इसका फायदा खिलाडियों को मिल सकेगा..बैठक के दौरान बताया गया कि खेल मैदान में नंदा देवी मेला दुर्मा पूजा महोत्वस,बुकफेयर,कार्निवाल दशहरा,व राजकीय कार्यों के लिये रहेगा और जरुरी होने पर अन्य सुविधाएं दी जा सकती हैं..ईओ नगर पालिका ने बताया कि अभी तक फ्लैट्स के स्वामित्व के लिये स्थिति स्पष्ट नहीं थी जिसके चलते अन्य संस्थाओं द्वारा स्वामित्व की दावेदारी की जा रही थी लेकिन अब लिखित तौर पर पालिका के स्वामित्व स्पष्ट कर दिया गया है।