नैनीताल भीमताल
सोशल मीडिया में सरकार व स्थानीय विधायक के खिलाफ टिप्पणी करना एक शिक्षक को भारी पड़ गया। शिक्षक को निलंबित कर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय भीमताल अटैच किया गया है। जानकारी के अनुसार नैनीताल के ओखलकांडा ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज पतलोट में कार्यरत एक प्रवक्ता ने कुछ दिन पहले किसी मामले में फेसबुक में एक पोस्ट डाली। जिसमें उन्होंने सरकार और स्थानीय विधायक पर टिप्पणी की थी। बताया जा रहा है कि ये मामला बीते दिनों विधानसभा सत्र के दौरान भी उठा था। ऐसे में उच्चस्तर से शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जिले के शिक्षा अधिकारियों को मिले। मिामले की जांच एक अधिकारी ने की। डीईओ माध्यमिक नैनीताल पुष्कर लाल टम्टा ने बताया कि मामले की पुष्टि होने के बाद प्रवक्ता को बीते शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें सीईओ कार्यालय भीमताल से संबद्ध किया गया है।
- अंतरराष्ट्रीय
- आस्था
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- खेल
- जनता कहिन
- दिल्ली
- बरेली
- बुद्धिजीवियों का कोना
- राष्ट्रीय
- विविध
- हाईकोर्ट