देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे में हैं। सुबह करीब 9:30 बजे मुखवा में मां गंगा की पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे। सुबह करीब 10:40 बजे ट्रेक और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे और हर्षिल में एक सार्वजनिक समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर उनका स्वगात किया।
सीएम धामी ने कहा, “धर्म, आध्यात्म और त्याग की पावन भूमि देवभूमि उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करते है, सभी राज्यवासी आध्यात्मिक और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर मुखवा-हर्षिल (उत्तरकाशी) की धरती पर आदरणीय प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।प्रधानमंत्री दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा, “निश्चित रूप से आपकी यह शीतकालीन यात्रा हमारे राज्य के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और पर्यटन विकास को नए आयाम देगी।