चैम्पियंस ट्राँफी छोड़ विराट कोहली पहुंचे नैनीताल….राम सेवक सभा की होली में लगाए विराट और अनुष्का शर्मा ने ठुमके..पर्यटकों ने भी उठाया लुफ्त..

345

नैनीताल – चैम्पियंस ट्राँफी का खुमार पहाड़ में भी खूब जमकर बोल रहा है..पहाड़ की होली इस बार भारतीय टीम के रंगों में रंगी नजर आ रही है..नैनीताल में राम सेवक सभा ने होली महोत्सव आयोजित किया तो यहां विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी इस होली में जमकर ठुमके लगाए हैं..विराट कोहली ने ना सिर्फ होली खेली बल्कि नैनीताल की सड़कों पर जमकर चैम्पियंस ट्राँफी के रंग बिखेरे..हांलाकि इस दौरान उनके प्रशंसकों ने भी विराट के साथ सेल्फी खिंची और कहा कि आप चैम्पियंस ट्राँफी में जीत दिलाएं..

दरअसल मौका था नैनीताल में राम सेवक सभा द्वारा आयोजित होली महोत्सव के सुभारंभ का इस दौरान महिलां अलग अलग स्वांग करके होली महोत्सव में पहुंची..एक होली टीम विराट और अनुष्का का स्वांग लेकर होली में पहुंची और खूब रंग बिखेरा..इस दौरान विराट कोहली का स्वांग कर रही महिला ने कहा कि विराट कोहली ने पाकिस्तान को धूल चटा दी और आस्टेलिया की टीम को भी घर भेज दिया अब बारी है फाइनल की जिसमें विराट खूब रन बनाएं और देश को जीत दिलाएं..महिलाओं ने कहा कि विराट पर कैंचीधाम के बाबा नीब किरौरी का आर्शिवाद है और जरुर भारत जीतेगा..

राम सेवक सभा आयोजित कर रहा है होली महोत्सव..

आपको बतादें कि नैनीताल में राम सेवक सभा द्वारा 29वाँ होली महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसका उद्घाटन आज तल्लीताल धर्मशाला से हुआ है..इस दौरान सभी महिला होल्यारों की टीमों ने नैनीताल की बाजारों और मालरोड़ में होली का रंग बिखेरा..इस दौरान मानो ऐसा लगा कि पूरी सरोवर नगरी फाल्गुनी मस्ती में डूबी हो..महिला होल्यारों की टीमों ने मालरोड़ पर जमकर होली खेली जिसका पर्यटकों ने भी आनंद लिया..राम सेवक सभा के पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू ने बताया कि ये होली महोत्सव नैनीताल में हर साल होता रहा है और 6 से 14 मार्च तक होली के रंग ऐसे ही छाए रहेंगे..होली टीमें अपनी प्रस्तुतियां देंगी तो स्कूली बच्चों को भी इससे जोड़ा गया है ताकि पहाड़ की इस परम्परा को आगे भी बचाया जा सके..