@. चोरी… ★. गौलापार में घर में हुई चोरी, लाखों के सामान में चौरों ने किया हाथ साफ ★. शातिराना अंदाज में चोरी को दिया अंजाम कैमरे सहित डीवीआर भी ले उड़े चोर रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

320

गौलापार कुंवरपुर
गौलापार में चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर पुलिस को बड़ी चुनौती दे डाली है। गौलापार में चोरों ने दुस्साहसिक ढंग से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने यहां बजाज कंपनी में मैनेजर के घर से लाखों का माल साफ कर दिया। इस दौरान घर में कोई नहीं था। परिवार के सदस्य ने बताया कि वे सभी लोग बरेली दवा और अपने निजी कार्य से गए हुए थे इसी का फायदा उठाकर चोरों ने घर के ताले तोड़कर तीन कमरे खंगाले और लाखों का माल ले गये। इतना ही नहीं चोरों ने गुल्लक में रखे रूपये को भी नहीं छोड़ा। जाते-जाते घर में लगे सीसीटीवी की डीवीआर को भी अपने साथ ले उड़े । सूचना के बाद पुलिस पहुंची, अब पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

मकान मालिक अजिम ने बताया कि देवला तल्ला पजाया कुंवरपुर गौलापार (रावत कोलौनी) निवासी अजीम खान वह सभी चार लोग पिताजी की दवाई लेने के लिए बरेली गए हुए थे। अजीम खान ने बताया कि उनके घर में चार कैमरे लगे हुए थे चोर कैमरे वह डीवीआर भी अपने साथ ले गए घर में तिजोरी में रखें 3 लाख काश सहित ज्वेलरी जिसकी कीमत लगभग 14 से 15 लाख तक की ज्वेलरी चोरी हुई है । और गुल्लक में रखे लगभग ₹50 हजार भी अपने साथ ले गए । इसकी सूचना काठगोदाम पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाये। वही अब पुलिस जांच में जुट गई है । ‌