सरोवर नगरी नैनीताल का लाल फ़िल्म इंडस्ट्री में कर रहा धमाल..अभी सीरियल से की है धमाकेदार एंट्री..

121

सरोवर नगरी नैनीताल का लाल फ़िल्म इंडस्ट्री में कर रहा धमाल..अभी सीरियल से की है धमाकेदार एंट्री..

सरोवर नगरी नैनीताल के रंगमंच से निकल कर बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाने वाले स्व0निर्मल पांडे की राह एक और नौजवान पकड़ रहा है।यहाँ हम बात कर रहे हैं नैनीताल निवासी आदित्य स्याल की,जिन्होंने मात्र 6 वर्ष की आयु में डांस रियलिटी शो बूगी बूगी में जावेद जाफरी के साथ प्रथम बार पदार्पण किया था।उसके बाद नैनीताल में थिएटर करने के पश्चात आदित्य ने मुंबई में कैंडी वेब सीरीस में एक्टर रोनित रॉय के साथ और फैमिली मैंन में मनोज वाजपेई के साथ अलग अलग किरदार में बतौर एक्टर बेह्तरीन काम किया।आदित्य ने नैनीताल के सेंट जोसेफ कॉलेज और सेंट अम्तुल पब्लिक स्कूल से शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात 19 वर्ष की आयु में मिस्टर इंडिया नॉर्थ का खिताब जीता और फिर मुंबई मायानगरी पहुंच कर मॉडलिंग शुरू कर दी।आजकल अपने बेहतरीन अभिनय शैली से आदित्य स्याल ने प्रचलित हिंदी धारावाहिक “इश्क जबरिया” में व्योम के किरदार में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

आदित्य स्याल का लक्ष्य है कि वो आने वाले समय में बॉलीवुड में बड़े पर्दे पर अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़े…

स्टार ख़बर से बातचीत में आदित्य स्याल के पिता विक्रम स्याल ने बताया कि आदित्य ने अपने दमदार अभिनय शैली के चलते उत्कृष्ट छवि बॉलीवुड में बनाई है।आदित्य के पिता व माता मीरा स्याल का भी रंग मंच से नाता रहा है।उन्होंने बताया कि फ़रवरी 2025 में ही अर्जुन कपूर के साथ फिल्म “मेरी बीवी की शादी” में भी बंटी के ग्लैमरस रोल में कैमियो किया था।उन्होंने बताया कि “इश्क जबरिया” धारावाहिक के 244 एपिसोड प्रसारित किए जा चुके हैं और अभी इस धारावाहिक के अनेकों एपिसोड और प्रसारित किया जाने तय है।यह “इश्क जबरिया” धारावाहिक सन नियॉन और सन नेक्स टीवी चैनल में रोज 10 बजे रात को प्रसारित किया जाता है। आदित्य स्याल का लक्ष्य है कि वो आने वाले समय में बॉलीवुड में बड़े पर्दे पर अपने श्रेष्ठ अभिनय के जरिये एंट्री अवश्य करेंगे व झील नगरी नैनीताल का नाम रोशन करेंगे।