नैनीताल। भारतीय टीम के क्रिकेटर रिंकू सिंह नैनीताल पहुंचे हैं। नैनीताल में वो कैंचीधाम के दर्शन के लिए आये हैं। शाम के वक्त नैनीताल पहुंचे रिंकू सिंह सरोवर नगरी का आनंद लेने पहुंचे। हालांकि इस दौरान उनके प्रशंसकों ने उनको घेरे रखा और अपने स्टार के साथ सेल्फी भी ली नैनीताल में रिंकू ना सिर्फ यहां की वादियों में घूमे बल्कि नैनीताल के रिग हाल में उन्हौने टेबल टेनिस भी कई देर तक खेला जिसके बाद पास में ही मैगी का स्वाद भी लिया।
नैनीताल पहुंचे रिंकू सिंह ने कैमरे में भले ही कुछ भी कहने से मना कर दिया लेकिन उन्हौने ऑफ कैमरा कहा कि कैंची के बाबा नीब करौरी पर उनकी अगाध आस्था है और जब वक्त मिलता है तो बाबा के दर्शन के लिए जरूर आते हैं वहीं रिंकू ने कहा कि आने वाले दिनों में आईपीएल है तो जो उम्मीद उनके प्रशंसक करते हैं उस पर खरा उतरें इसके लिए वो काम कर रहे हैं।
- अंतरराष्ट्रीय
- आस्था
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- खेल
- जनता कहिन
- दिल्ली
- बरेली
- बुद्धिजीवियों का कोना
- राष्ट्रीय
- विविध
- हाईकोर्ट