@. बैठक… ★. सीडीओ अशोक कुमार की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित ★. स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता, कार्य में देरी होने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही होगी तय रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

53

भीमताल
मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ)अशोक कुमार पांडे की अध्यक्षता में बुधवार को जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक की गई।जिसमें मिशन के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। सीडीओ ने अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने और हर घर जल सर्टिफिकेशन सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए। बैठक के दौरान हल्द्वानी डिवीजन के अधीक्षण अभियंता (एसई) विशाल सक्सेना और जूनियर इंजीनियर (जेई) से कार्यों में हुई देरी को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया। सीडीओ ने देरी के लिए जिम्मेदार जेई के वेतन रोकने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक पानी पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है और इसमेंकिसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी सीडीओ अशोक कुमार पांडे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के कार्यों को तय समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि हर घर जल योजना के तहत लोगों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है और इस कार्य में देरी होने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे विभित्र प्रोजेक्ट्स की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई। सीडीओ ने स्पष्ट किया कि यदि कार्यों में अनावश्यक देरी होती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मिशन के तहत हर घर को नल से जल की सुविधा देने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाना चाहिए।