हल्द्वानी। हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया,जिसमें नशे में मदहोश युवक पानी की टंकी पे चढ़ गया। टंकी की ऊंचाई से अगर वह नीचे गिर जाता, तो उसकी जान जा सकती थी। राहगीरों द्वारा इसकी सूचना
तुरंत पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बड़ी मुश्किलों के बाद युवक को नीचे उतारा।
नशे में होने के कारण वह पुलिस से ही उलझने लगा । युवक का तमाशा देख लोगों में भी उसके नीचे गिरने का डर सताने लगा । पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और सख्त कार्रवाई की बात कही है।