@सनसनी… हल्द्वानी मछली बाजार नाले में मिला युवक का शव.. ★शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल..

83

हल्द्वानी। आज सुबह हल्द्वानी मछली बाजार स्थित नाले में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव को देखने के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह काफी समय पहले का हो सकता है। अनुमान के अनुसार मृतक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया। पुलिस ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा मौत के कारण।