@. ज्ञापन… ★. सांसद प्रतिनिधि के नेतृत्व में सहायक अभियंता से मिले गौलापार के ग्रामीण… ★. जल्दी ठीक होंगे खराब पड़े नलकूप अधिशासी अभियंता ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

70

गौलापार हल्द्वानी:
मंगलवार को ग्राम पंचायत देवला तल्ला गौलापार में नलकूप एवं जल जीवन मिशन द्वारा के कार्य के संबंध में नलकूप सहायक अभियंता को ग्राम पंचायत देवला तल्ला के सिंचाई नलकूप से पेयजल से जुड़े हुए 6नलकूप में से तीन नलकूप संख्या 241HG .199HGतथा 159 HGखराब होने के संबंध में मंगलवार को सहायक अभियंता से मिले। C तथा नलकूप संख्या 199 में कमान एरिया के लिए कूलावा नंबर 9 व 10 पर एक वाल खोलना के संबंध में ग्रामीण द्वारा चर्चा की गई सहायक अभियंता महोदया द्वारा आश्वासन दिया गया इस पर कार्रवाई तुरंत की जाएगी तथा 159HG में निर्माण कार्य चल हुआ है जिसमें की पाइपों में चूड़ियां बनने गई है और 241 में मोटर तुरंत आने वाली है और 199 में बुधवार तक कार्य शुरू हो जाएगा आश्वासन दिया गया तथा पाइप लाइन कूलावा 9और 10 पर वाल लगवाने काम कर दिया जाएगा जल जीवन मिशन द्वारा किए गए अधूरे कार्य तथा देवलातल्ला पजाया में पाइप लाइन का कार्य अति शीघ्र करवाने के लिए अधिशासी अभियंता द्वारा 20 तारीख को खुद स्थलीय निरीक्षण कर जल्दी से जल्दी छूटे हुए पाइप लाइन डलवाने का कार्य किया जाएगा ज्ञापन देने वालों में सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रधान,सामाजिक कार्यकर्ता त्रिलोक सिंह नौला ,कैलाश सिंह नौला पूर्व संचालक कोऑपरेटिव सोसाइटी कुंवरपुर प्रेम नारायण सिंह मेहता राजेंद्र पुरी हरेंद्र सिंह नौला किशोर पुरी उमराव पुरी राजेश गिरी आदि लोग रहे ।