नैनीताल। मल्लीताल बाजार की सीढ़ियों पर दो दिन पूर्व देर रात युवक के जीप दौड़ाने का मामला सामने आ रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सीसी टीवी कैमरों की मदद से रामपुर से युवक को बुलाकर उसकी जीप सीज कर दी है साथ ही लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जा रही है।जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार देर रात का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में एक युवक थार जीप इंद्रा मार्केंट में भगाते नजर आ रहा है। इस दौरान आगे सीढ़ीयां आने पर भी युवक ने जीप नहीं रोकी और सीढ़ी के ऊपर ही जीप दौड़ा दी। लोगों ने प्रतिबंधित क्षेत्र में इस तरह वाहन दौड़ाए जाने पर आपत्ति जताई और पुलिस से उक्त युवक पर कार्रवाई की मांग की। । जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि मामले से वाहन स्वामी अमान को रामपुर से बुलाकर उसकी जीप यूके 05 ए 8700 को सीज कर दिया है। साथ ही उसका लाइसेंस निरस्तीकरण करने की भी कार्रवाई कराई जा रही है।
- अंतरराष्ट्रीय
- आस्था
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- खेल
- जनता कहिन
- दिल्ली
- बरेली
- बुद्धिजीवियों का कोना
- राष्ट्रीय
- विविध
- हाईकोर्ट