@. सत्यापन… ★. नैनीताल जिले में 1,33,142 राशन कार्डों धारकों 1 महीने के अंदर होगा सत्यापन ★. तीन-चार लड़के फिर भी अंतोदय कार्ड, अपात्रों के नाम कटेंगे (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

458

नैनीताल:
जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्राथमिक परिवार (पीएचए) और अंत्योदय राशन कार्यों का सत्यापन शुरू हो गया है। यह सत्यापन शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में एक संगडित प्रक्रिया के तहत किया जाएगा , ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पात्र लाभार्थियों को ही इस योजना का लाभ मिल सके।

क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी दिब्या पांडे ने बताया कि जिलाधिकारी नैनीताल के आदेश है कि सत्यापन कार्य एक माह के भीतर पूरा किया जाए । इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। यदि कोई अपात्र व्यक्ति राशन कार्डधारक के रूप में पाया जाता है, तो उसके कार्ड को निरस्त किया जाएगा और पात्र परिवारों को इसका लाभ दिया जाएगा।

★. राशनकार्डों की संख्या और वितरण

अधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार, जिले में कुल 1,15,308 प्राथमिक पीएचए परिवार राशन कार्ड धारक है, जिनमें 5,03,767 यूनिट्स शामिल हैं। वहीं, अंत्योदय राशन कार्ड धारकों की संख्या 17,834 है, जिनमें 70,636 यूनिट्स शामिल है। इसमे इसमे हल्द्वानी,कोश्याकोटौली, कैंची धाम, ओखलकांडा, धारी ,रामगढ़ नैनीताल, रामनगर शामिल है।

★. राशन कार्ड सत्यापन के तय मानक

परिवार का राशन कार्ड सबसे वरिष्ठ महिला (18 वर्ष से अधिक उम्र के नाम पर होगा। वर्तमान अंत्योदय राशन कार्ड और बीपीएल कार्ड धारक पात्र होंगे।

जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 15,000 से कम है।

विधवा, दिव्यांग या वृद्ध (60 वर्ष से अधिक) की और से संचालित परिवार, जिनकी आय 15,000 से कम हो। आदिवासी और सीमांत क्षेत्र में निवास करने वाले परिवार भिखारी, कुष्ठ रोगी, असाध्य रोगों से पीड़ित व्यक्ति भूमिहीन मजदूर, कूड़ा बीनने वाले वाले, मोछि , लोहार, दर्जी फेरी लगाने वाले , श्रमिक वर्ग बिना आय प्रमाण पत्र वाले परिवार, जिनकी आजीविका पर कोई कर नहीं लगा। अनाथ आश्रम, बाल गृह वृद्ध आश्रम और मानसिक रोगियों के लिए विशेष संस्थानों के निवासी।

★. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सत्यापन के लिए ये बनाए गए नोडल अधिकारी

★. शहरी क्षेत्र में

नोडल अधिकारी। नगर आयुक्त सह नोडल अधिकारी अभियंत अधिकारी

सदस्य : क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक

★. ग्रामीण क्षेत्रों में

नोडल अधिकारी: खंड विकास अधिकारों

∆ . सह नोडल अधिकारी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत)

∆. सदस्य ग्राम पंचायत विकास अधिकारी क्षेत्रीय आद्य अधिकारी, राजस्व उपनिरीक्षक