@. तस्करी… ★. शहरफाटक में चरस के साथ मुक्तेश्वर का युवक हुआ गिरफ्तार ★. मैदानी क्षेत्र में ऊंचे दाम पर बेचने जा रहा था चरस रिपोर्ट – (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

325

शहरफाटक लमगड़ा :लमगड़ा पुलिस ने शहरफाटक के पास मंगलवार रात मुक्तेश्वर के युवक से 738 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी हेमंत कुमार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे वह टीम के साथ गश्त पर थे। शहरफाटक से लमगड़ा लौटते समय तिराहे के पास एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पुलिस को देख युवक मोतियापाथर की ओर निकल गया। शक होने पर टीम ने युवक को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर हेमंत कुमार निवासी ग्राम सरना मुक्तेश्वर नैनीताल बताया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 738 ग्राम चरस बरामद हुई।