@ पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले कई भिक्षा मांगने वाले नैनीताल पहुँचे… ★शहर वासियों की भिक्षा मांगने वालों को शहर से बाहर भगाने की मांग… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

42

नैनीताल। नैनीताल में सीजन होते ही भिक्षा मांगने वाले शहर ने आने लगे है। मल्लीताल नयना देवी मंदिर से लेकर बाजार, मॉल रोड ,तल्लीताल बाजार सहित कई स्थानो में इसको देखा जा सकता है।
पुलिस हर सीजन में इस भिक्षा मांगने वालों को शहर से बाहर भगा देती है । बीते दिनों भी मल्लीताल से पुलिस ने कई भिक्षुकों को खदेड़ दिया। लेकिन इधर ईद से पहले ही बृहस्पतिवार को दर्जन से ज्यादा भिक्षुक यहां पहुंच चुके हैं। वहीं शहर वासियों भिक्षा मांगने वालों को शहर से बाहर भगाने की मांग की है। कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि जल्द ही पूर्व की तरह अभियान चलाकर भिक्षुकों को शहर से बाहर किया जाएगा।