पाटी/चम्पावत: जिले के पाटी तहसील मुख्यालय में अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं। यहां प्रशासन की मिलीभगत से अतिक्रमण का जोरदार खेल चल रहा है। सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई सूचना में प्रशासन के मुताबिक पाटी बाजार में वन पंचायत की भूमि पर 25 अतिक्रमण हुए हैं, लेकिन यहां अतिक्रमणकारियों की संख्या इससे भी अधिक है। प्रशासन की नाक के नीचे अतिक्रमण हुआ है। यहां अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि, प्रशासन कार्यवाही करने में डरने लगा है। लोग कहते हैं, प्रशासन की मिलीभगत से किया गया अतिक्रमण अब प्रशासन की नाक का सवाल बन चुका है। । पाटी में हुआ अतिक्रमण पर्यावरण को घातक नुकसान पहुंचाने के बाद हुआ है। यहां पहले चीड़ के पेड़ों को काटकर ठिकाने लगाया गया और फिर अतिक्रमण किया गया है। इतना ही नहीं अतिक्रमण की आड़ में यहां अवैध धंधे भी पनप रहे हैं। पाटी तहसील में उपजिलाधिकारी आते रहे और जाते रहे लेकिन यहां अतिक्रमण फलता फूलता रहा। यहां दिन दुगुनी और रात चौगुनी रफ्तार से अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। कच्चे अतिक्रमणकारी पक्का निर्माण कर रहे हैं और पक्के अतिक्रमणकारी दो मंजिला निर्माण कर रहे हैं। अब यहां अतिक्रमणकारियों पर ठोस कार्यवाही की मांग चल रही है। मिल रही खबरों के मुताबिक पाटी में अगर प्रशासन अतिक्रमण को ध्वस्त नहीं करता है, तो इस मामले को न्यायालय में रखने की बात भी अब सामने आ रही है। यहां सूचना के अधिकार में प्रशासन ने स्वीकार किया है कि सड़क किनारे वन पंचायत की भूमि में 25 लोगों ने अतिक्रमण किया है, लेकिन ये अतिक्रमण कब ध्वस्त किया जाएगा इसके लिए अभी तक ठोस कार्यवाही नहीं की गई। बताया जा रहा है, अगर जल्दी यहां वन पंचायत की भूमि पर हुए अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर नहीं चलता है तो इस मामले को कोर्ट ले जाने की तैयारी चल रही है। वही ढोलीगांव क्षेत्र में भी वन विभाग के कार्यों की सूचना के अधिकार के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने के लिए तैयारी चल रही है ।
- अंतरराष्ट्रीय
- आस्था
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- खेल
- जनता कहिन
- दिल्ली
- बरेली
- बुद्धिजीवियों का कोना
- राष्ट्रीय
- विविध
- हाईकोर्ट