‘@भीषण आग.. ★नैनीताल में घर मे लगी आग.. ★सब हुआ राख यहां हुआ हादसा… ★देखें वीडियो.. रिपोर्ट- (चंदन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” नैनीताल…

172
Oplus_16908288
  1. नैनीताल– नैनीताल तल्लीताल धोबीघाट में घर में भीषण आग लग गई है..शाम के वक्त घर में अचानक आग लग गई जिससे आस पास भी अफरा तफरी मच गई

    हांलाकि स्थानीय लोगों ने पहले खुद ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग बेकाबू होने के बाद फायर की टीमें मौके पर पहुंची..कई घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू तो पाया जा सका लेकिन घर में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया

    बताया जा रहा है कि घर डीएम कार्यालय में काम करने वाले राजू का है अब पुलिस नुकसान का आंकलन कर रही है।