नैनीताल । मंगलवार की सुबह पाइंस के समीप एक स्कॉर्पियो कार खाई में गिर गई। हादसे में एक महिला को गम्भीर चोट आई है वहीं महिला के पुत्र को भी हल्की चोट है। जिन्हें बी डी पांडे अस्पताल में लाया गया।
जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा से रामनगर को जा रही इस्कोर्पयो कार संख्या यू0 के0 01 ए0 ,9798 पाइंस के समीप अनियंत्रित होकर 50 फिट सड़क से नीचे गिर गई। अल्मोड़ा निवासी विनय वर्मा (40)वर्ष कार चला रहे थे। कार में उनकी माता उमा वर्मा (71) भी सवार थी । जो गम्भीर रूप से घायल हो गई। स्थानी निवासियों द्वारा घटना की सूचना तल्लीताल पुलिस को दी गई ।मौके पहुँची पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम ने घायलों का रेस्क्यू कर मल्लीताल बी डी पांडे अस्पताल पहुंचाया । जहाँ उपचार के दौरान घायल महिला मौत हो गई ।