@सम्मान.. ★इन्हौने कर दिखाया कुछ ऐसा की बच गयी जान.. ★अब एसएसपी ने दिया ये इनाम.. ★प्रयागराज से नैनीताल आकर ले रही थी सेल्फी हो गया हादसा.. ★रिपोर्ट- (ब्यूरो ) “स्टार खबर” नैनीताल..

65

नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र के बोट स्टैंड के पास 06 अप्रैल की रात को प्रयागराज से घूमने आई महिला के सेल्फी लेते समय झील में डूबने के दौरान बचाव कार्य कर अस्पताल में उपचार कराने वाले 03 पुलिस कर्मियों तथा नाविकों द्वारा तत्परता और साहस का परिचय दिया गया।
जिसके लिए आज प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा बचाव कार्य करने वाले 03 पुलिस कर्मी और 04 नाविकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही नैनीताल पुलिस के सभी पुलिस कर्मियों को इनका अनुसरण करते हुए अच्छे कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।

सम्मानित किए गए कर्मियों और नाविक
▪️ कानि० मनोज कुमार
▪️आईआरबी कानि० मनोहर सिंह
▪️कानि० चीता मोबाइल प्रदीप कुमार
▪️साहिल सेठी (नाविक)
▪️ सोनू कुमार (नाविक)
▪️गौरव सिंह (नाविक)
▪️मोहन सिंह (नाविक)