सरोवर नगरी नैनीताल में प्रवेश व पार्किंग शुल्क बढ़ाये जाने पर पर्यटक हुए नदारत..पूरे देश में सबसे ज्यादा शुल्क लागू करने वाली पालिका बनी नैनीताल…
सरोवर नगरी नैनीताल इस समय पर्यटकों के आगमन के लिए तरस रही है।ऐसा नही है कि देश भर से आगंतुक यहाँ मौसम की मौज लेने नही आना चाहते हैं।एक तरफ़ उन्हें झीलनगरी पैक बताकर पुलिस प्रशासन प्रवेश देना ही नही चाहता है।तो दूसरी तरफ़ नगरपालिका चेयरमैन अपने पद पर अभी सही से काबिज़ भी नही हो पायीं थी कि धनसंकट मुहँ बाए खड़ा था।प्रदेश नेतृत्व पहले ही जनता से दो माह पहले ही कह चुका है कि अगर आपने उनकी पार्टी के उम्मीदवार को नही जिताया तो प्रदेश भी पालिका को कोई मदद जारी नही की जाएगी।अब स्थानीय लोगों ने सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार से किनारा कर विपक्षी दल के उम्मीदवार पर ज्यादा बम्पर भरोसा जता दिया।अब नगरपालिका नैनीताल ने लेक ब्रिज एंट्री फीस को ₹300/ व पार्किंग शुल्क को ₹500/ कर दिया है।जबकि पहले यह शुल्क ₹100/+जी.एस.टी था।अब सवाल यह उठता है कि क्या बिना किसी ग्राउंड के नगरपालिका परिषद द्वारा आमजन के ख़िलाफ़ इतनी बड़ी बढ़ोत्तरी करना जायज़ है..? आने वाले पर्यटक सीज़न को देखते हुए क्या..?राज्य सरकार व उच्च न्यायालय को मिलकर इस अनियंत्रित वृद्धि को रोका नही जाना चाहिए।जबकि एन.एच.ए.आई टोल बढ़ाने के पीछे भी होलसेल प्राइसिंग इंडेक्स के बढ़ने के हिसाब से ही टोल बढ़ाये जाते हैं।आगामी 17 अप्रैल को अब उक्त मामले की तारीख उच्च न्यायालय में है।देखना होगा कि संबंध में कोई राहत पर्यटकों को मिलेगी या नही..?
महंगाई दर सूचकांक को दरकिनार कर लादा पर्यटकों पर बोझ…- सरिता आर्या विधायक नैनीताल…
नैनीताल से भाजपा विधायक सरिता आर्या ने भी नगरपालिका परिषद द्वारा की गई इस अव्यवहारिक मूल्य वृद्धि को गलत बताया।उन्होंने कहा कि चाहे टोल नाका हो या पार्किंग शुल्क इस पर आमजन के साथ चर्चा करके ही नगरपालिका नैनीताल को उचित निर्णय लेना चाहिए।नगरपालिका नैनीताल चाहे तो महंगाई दर सूचकांक के बेस पर प्रतिवर्ष वृद्धि सुनिश्चित करे।लेकिन एक साथ इतनी मूल्य वृद्धि करना बिल्कुल ठीक नही है।इससे आम देशवासियों पर कर का ज्यादा बोझ पड़ेगा।वहीं चेयरमैन नगरपालिका नैनीताल सरस्वती खेतवाल से जब स्टार ख़बर ने पूछा कि 400% से अधिक की वृद्धि को आप जायज़ मानती हैं तो उन्होंने बताया कि नगरपालिका को पिछले कार्यकाल का करोड़ों में बकाया रकम विरासत में मिली है।यह बढ़ोत्तरी अब कम बिल्कुल नही की जाएगी।