@कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालु जाम से परेशान.. ★घंटो जाम में फंसे रहे वाहन.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

72
oplus_0

 

नैनीताल ।लगातार तीन दिनों की छुटी के चलते रविवार को नैनीताल, के समीपवर्ती क्षेत्रो में भारी संख्या में पर्यटकों के पहुँचने से नैनीताल , भूमियाधार,भीमताल रोड में वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जिसके चलते भवाली में दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। वाहनों की भीड़ और जाम से स्थानीय लोगों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है।पुलिस पूरे दिन यातायात व्यवस्था को संभालने में लगी रही और श्रद्धालुओं को सेनेटोरियम से सटल सेवा, केएमओ, की बसों के माध्यम से कैची धाम भेजने की व्यवस्था में लगी रही। जाम के कारण कई पर्यटक हल्द्वानी जाने के लिए रोडवेज की बसों के इंतजार में खड़े रहे,वहीं
अल्मोड़ा, रानीखेत सहित अन्य पहाड़ी क्षत्रों को जाने वाले यात्रियों को जाम के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा। आगरा से कैची धाम बाबा के दर्शन के पहुँचे शिवम शर्मा का कहना है वो पांच घंटे से जाम में फंसे हैं साथ में उनके बच्चे भी बहुत परेशान है उन्होंने कहा प्रशासन की यातायात व्यवस्थाएं बहुत खराब है।

नैनीताल भवाली रोड सहित भीमताल, खुटानी,रामगढ़,रोड में भी वाहनों की लंबी कतार लगी रही।