गौलापार हल्द्वानी:
गौलापार कुंवरपुर में मंगलवार को ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण समिति द्वारा ग्राम पंचायत देवला तल्ला के पंचायत भवन में प्रधान ने चलाया स्वच्छता अभियान संक्रामक रोगों से बचाव के लिए ग्रामीणों को शौचालय की सफाई के लिए हार्पिक, फिनायल ग्रामीणों को वितरित किया गया। बता दें बदलते मौसम में संक्रामक रोगों से बचाव के लिए स्वच्छता अभियान चलाया गया। पंचायत भवन एवं शिव मंदिर सहित नहर और गलियों में कूड़ा-करकट हटाया गया ।अभियान का मुख्य उद्देश्य गांव में गंदगी फैलने से रोकना और संक्रामक बीमारियों के प्रसार को रोकना था। ग्राम पंचायत के प्रमुख मार्गों के किनारे पड़े कूड़े-करकट को उठाया गया, साथ ही गांव की गलियों और नालियों की भी सफाई की गई। वही ग्राम प्रधान विनीता त्रिलोक नौला ने कहा कि गंदगी से मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है, इसलिए सभी को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
उन्होंने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से चलाया जाएगा, ताकि गांव में स्वच्छता बनी रहे और लोग स्वस्थ रहें। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी पीतांबर आर्या आशा कार्यकर्ता लीला चंद्र , सामाजिक कार्यकर्ता एवं सांसद प्रतिनिधि त्रिलोक सिंह नौला सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे ।