नैनीताल। उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा नगर नैनीताल की यातायात व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए गए थे। जिस आदेश के अनुपालन में नगर नैनीताल की यातायात व्यवस्था को लेकर नगर की जनता से नैनीताल पुलिस द्वारा नो पार्किंग में खड़े वाहनों तथा अतिक्रमण को हटाए जाने की लगातार अपील की जा रही है।
नैनीताल शहर में सड़क किनारे नो पार्किंग क्षेत्र में काफी समय से खडे वाहनो, नो पार्किंग मे खडे वाहनो व सडक किनारे स्थित दुकानो के दुकानदारों द्वारा सडक पर किये गये अतिक्रमण के विरुद्ध थाना पुलिस द्वारा अभियान चलाकर निम्नलिखित कार्यवाही की गयी।
नो पार्किंग मे खडे 90 वाहनो का चालान, संयोजन शुल्क 30400 रु0 ,अतिक्रमण के दृष्टिगत किये गये 81 पुलिस एक्ट में किये चालान कुल चालान 15 संयोजन शुल्क 3750 रु0 ,नो पार्किंग मेंज विगत काफी समय से खडे वाहन जो टोह किये गये–13,कोर्ट के चालान–07 किए गए।
- अंतरराष्ट्रीय
- आस्था
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- खेल
- जनता कहिन
- दिल्ली
- बरेली
- बुद्धिजीवियों का कोना
- राष्ट्रीय
- विविध
- हाईकोर्ट