नैनीताल। जिलाधिकारी वंदना ने सोमवार को नैनीताल और कैंचीधाम के ट्रैफिक मैनेजमेंट के सिलसिले में एक महत्वपूर्ण बैठक की। जिलाधिकारी कार्यालय में हुई इस बैठक के दौरान नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा समेत सभी आला अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कई बिंदुओं पर चर्चा की। और निर्देश दिए। जिससे आने वाले पीक पर्यटन सीजन में उत्तराखंड के स्थानीय लोगों के साथ ही सैलानियों को भी जाम का सामना ना करना पड़े। जिलाधिकारी ने वीकेंड पर होने वाले ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए भवाली में नैनी बैंड से पार्किंग व्यवस्था शुरु करने और यहीं से शटल सर्विस करने के निर्देश अधिकारीयों को दिए, जिसके लिए नैनी बैंड बायपास का डामरीकरण शीघ्र कर लिया जाए, साथ ही कैंचीधाम जाने वाले पर्यटकों की जो गाड़ियां भीमताल में जिस जगह पर पार्क की जा रही हैं वहां भी पार्किंग क्षमता बढ़ाई जाएगी। भीमताल में अब 800 गाड़ियों की जगह कुल मिलाकर 1000 गाड़ियों पार्किंग की व्यवस्था होगी। साथ ही भीमताल से कैंचीधाम के लिए शटल सेवा में लगाई जाने वाली गाड़ियों की संख्या भी पहले के मुकाबले बढ़ाई जाएगी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एसएसपी से कहा कि पहाड़ के लिए जो भी जरूरी सामान जैसे फल, सब्जी और अन्य खाद्य सामग्री से भरे ट्रक जाते हैं उन्हें सुबह के समय जाने दिया जाए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने रानीबाग में एचएमटी फैक्ट्री, काठगोदाम में नगर निगम इंटर कॉलेज के मैदान और हल्द्वानी के गौलापार में स्टेडियम के बाहर मौजूद जगह में भी पार्किंग की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। ताकि ट्रैफिक का भार बढ़ने पर वहां पर गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था की जा सके।
जिलाधिकारी ने ट्रैफिक मैनेजमेंट ठीक तरह से हो इसकी देख-रेख और आवश्यक सुविधाओं के लिए व्यवस्था करने के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी है। जिसके तहत हल्द्वानी से रानीबाग की जिम्मेदारी एडीएम विवेक राय नोडल होंगे, सहयोगी के रूप में एसडीएम हल्द्वानी, नगर मजिस्ट्रेट और नगर आयुक्त हल्द्वानी कार्य करेंगे । जबकि रानीबाग से नैनीताल रूसी होते हुए तथा नारायणनगर से नैनीताल को जाने वाले ट्रैफिक का मैनेजमेंट, शटल संचालन की व्यवस्थाएं संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा करेंगी। भीमताल और भवाली और कैंची मार्ग में पार्किंग से लेकर शटल सर्विस तक का मैनेजटमेंट हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं करने का दायित्व एसडीएम नवाजिश खलीक के जिम्मे होगा।
बैठक में एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा, एडीएम नैनीताल विवेक राय, नैनीताल की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसपी ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र, आरटीओ प्रवर्तन डॉ. गुरदेव सिंह, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, एसडीएम नवाजिश खलीक आदि मौजूद रहे।