@. दुस्साहस… ★. दो गुटों के बीच गोलियों की तड़तड़ाहट ★. मचा हड़कंप, बाहर खेल रहे बच्चे घायल रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

183

रुद्रपुर। शहर के वार्ड नंबर 22 स्थित टंकी वाले मोहल्ले में दो अराजकतत्वों के गुटों में भिड़ंत हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर तमंचों से फायरिंग कर दी। इस दौरान घरों के बाहर खेल रहे पांच बच्चे पैरों में छर्रे लगने से घायल हो गए। आनन फानन में बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, और प्राथमिक इलाज के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है। फायरिंग की घटना से मोहल्ले के लोगों में रोष है। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 22 में युवकों के दो गुटों में भिड़ंत हो गई। दोनों के बीच वर्चस्व को लेकर टकराव होता रहता है। सोमवार की देर शाम टंकी मोहल्ला में बच्चे घरों के बाहर खेल रहे थे। इसी बीच दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और बिना लोगों की जान की परवाह किए एक दूसरे पर फायरिंग कर दी। इससे वहां अफरातफरी मच गई। सड़क पर खेल रहे बच्चों ने दीवार के सहारे खड़े होकर जान बचाने की कोशिश की लेकिन इसके बावजूद हर्ष (7), निखिल (12), तनुज (8), ऋषभ (8), गरिमा (7) के पैरों पर छर्रे लग गए और वे चिल्लाते हुए घरों में भागे। बच्चों का अस्पताल मे इलाज चल रहा है।