देहरादून – आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल ने बीजेपी का दामन थाम लिया है पिछले दिनों उन्हौने आप की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था जिसके बाद कार्यवाहक अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय समेत 500 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी छोड़ी थी..
आज देहरादून बीजेपी दफ्तर कर्नल कोठियाल पहुंचे इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद रहे..मुख्यमंत्री धामी ने कर्नल कोठियाल का फूल मालाओं के साथ कर्नल कोठियाल का स्वागत किया..कर्नल कोठियाल के साथ भूपेश उपाध्याय के साथ कई कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा है। आपको बतादें कि कर्नल कोठियाल विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री का चेहरा थे लेकिन ना तो वो खुद चुनाव जीत सके ना कि किसी अन्य को जीत दिला सके जिसके बाद पार्टी की करारी हार के बाद कर्नल ने पार्टी छोड़ी और अब बीजेपी का दामन थामा है। माना जा रहा है कि कर्नल कोठियाल को पार्टी में लाने से बीजेपी पूर्व सैनिकों को साधने में जुटी है। आपको बतादें कि अभी उत्तराखण्ड में आने वाले दिनों में 2024 के दौरान लोक सभा चुनाव होने हैं तो पंचायत और नगर निकाय चुनाव भी राज्य में होने हैं ऐसी स्थिति में बीजेपी राज्य में इन बड़े चेहरे को अपना बनाकर बड़ा संदेश देने में जुटी है। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा है कि आज बड़ा अच्छा अवसर है जिन्हौने राज्य में आप को खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई आज वो पूरी पार्टी के साथ यानि 700 लोगों के साथ पार्टी ज्वाइन की है मदन कौशिक ने कहा कि इन लोगों के पार्टी में आने से पार्टी मजबूत होगी…वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिस पार्टी में कर्नल थे उस पार्टी के अनुसार इनका स्वभाव नहीं है ऐसे में सैनिकों के लिये जो काम किया है उनका मान सम्मान पार्टी करती रही है और कर्नल साहब के लोगों ने पार्टी ज्वाइंन..उत्तराखण्ड से आप पार्टी साफ होने का शुरुआत हो गई है पूरे देश से आप पार्टी साफ होगी..कर्नल के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।
कर्नल कोठियाल का बीजेपी से नाता रहा..
दरअसल अगर कर्नल कोठियाल का सियासी सफर देखा जाय तो वो बीजेपी की विचारधारा से प्रभावित रहे हैं चुनाव लड़ने से पहले भी वो उनके कार्यक्रमों में बीजेपी और संघ के बड़े नेताओं की आवाजाही देखी गई तो केदारनाथ पुर्ननिर्माण और बच्चों को दी जा रही आर्मी की ट्रेनिंग के दौरान भी बीजेपी के नेता इन कार्यक्रमों में आते रहे हैं। वहीं पिछले लोकसभा चुनावों में गढवाल सीट पर टिकट के दावेदार थे लेकिन इनको टिकट नहीं मिल सका था..इसके साथ ही भूपेश उपाध्याय भी बीजेपी से ही जुड़े रहे है…वहीं कर्नल कोठियाल ने कहा कि इतने कैमरों के आगे कभी नहीं रहा लेकिन आज दिल से सलाम कर रहा हूं आज सही फैसला ले रहा हूं..अगर बीच में जाकर समझ जाए फैसला गलत है तो उस वक्त सही निर्णय ले लें तो अच्छा होगा..टर्निंग प्वाइंट कैलाश विजयवर्गीय ने कराया उन्हौने सीएम से बात की जिसके बाद पार्टी ज्वाइंन करने का विचार आया